म्हारा घडी रे घडी रा रिछपाल सिमरु बाबा बजरंग ने।

टेर : म्हारा घडी रे घडी रा रिछपाल सिमरु बाबा बजरंग ने। थर थावर थारी करूं थरपना मंगल वारि भेंट, घृत चूरमो चढ़ा स्यूं बाबा आके सालासर थारे ठेठ। म्हारा घडी रे….. बालक पन में खेलत खेलत सूरज पकड्यो जाये, देवन आय कृ विनती तो मुख से दिया छिटकाय। म्हारा घडी रे….. सीता की सुध लें पधारे अंजनी सूत हनुमान, लंका जाये राख कर दीन्हि मारयो है अक्षय कुमार। म्हारा घडी रे….. कछ्मण के जब शक्ति लागी गिरयो धरण गम खाय, लाय सरजीवन घोल पिलाई जगे वीर महान। म्हारा घडी रे….. लछमन राम चुरा कर लेग्या अहिरावण निज धाम, ताहि समय बाबा सहाय करी है लायो है लछमन राम। म्हारा घडी रे….. बड़े बड़े कारज कर डारे थे अंजना के लाल, देवकी नंदन सहाय करो रे बेड़ो लंघाओं पार। म्हारा घडी रे…..

Yeh Galiyan Yeh Chaubara – Prem Rog

Movie: Prem Rog
Year: 1982
Director: Raj Kapoor
Music: Laxmikant-Pyarelal
Lyrics: Narendra Sharma
Singers: Lata Mangeshkar

ये गलियां ये चौबारा, यहाँ आना ना दोबारा
ये गलियां ये चौबारा, यहाँ आना ना दोबारा
अब हम तो भये परदेसी के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं
लेजा रंग बिरंगी यादें, हसने रोने की बुनियादें
अब हम तो भये परदेसी के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं

मेरे हाथों में भरी भरी चूड़ियाँ
मुझे भा गयी हरी हरी चूड़ियाँ
देख मिलती हैं तेरी मेरी चूड़ियाँ
तेरे जैसी सहेली मेरी चूड़ियाँ
तुने पीसी वो मेहँदी रंग लायी
मेरी गोरी हथेली रच आयी
तेरी आँख क्यूँ लाडो भर आयी
तेरे घर भी बजेगी शेहनाई
सावन में बादल से केहना, परदेस में हैं मेरी बहना
अब हम तो भये परदेसी के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं

हम आये मिलने गले, चले हम ससुराल चले
तेरे आंगन में अपना बस बचपन छोड़ चले
कल भी सूरज निकलेगा कल भी पंछी गायेंगे
सब तुझको दिखाई देंगे पर हम ना नज़र आएंगे
आँचल में संजो लेना हमको
सपनों में भुला लेना हमको
अब हम तो भये परदेसी के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं

देख तू ना हमें भुलाना, माना दूर हमें है जाना
मेरी अल्हड सी अन्खेलियाँ,सदा पलकों भी बसाना
जब बजने लगे बाजे गाजे, जग लगने लगे खली खली
उस दम तू इतना समझना मेरी डोली उठी है फूलों वाली
थोड़े दिन के ये नाते थे, कभी हँसते थे गाते थे
अब हम तो भये परदेसी के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं

ये गलियां ये चौबारा, यहाँ आना ना दोबारा
अब हम तो भये परदेसी के तेरा यहाँ कोई नहीं
के तेरा यहाँ कोई नहीं

Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

छम छम नाचे वीर हनुमान cham cham nache dekho veer hanumana

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली raam naam ke heere moti main bikhraaun gali gali

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मैं shree ram janki baithe hain mere seene me

मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे meethe ras se bhari raadha raani laage

निर्धन के घर भी आ जाना labhi fursat ho to jagdambe nirdhan ke ghar bhi aa jaana

Sochenge Tumhe Pyar – Deewana