Saturday, February 4, 2017

लैला मैं लैला Laila Main Laila Hindi Lyrics – Raees |Javed Akhtar

Laila Main Laila song lyrics in Hindi From movie Raees sung by Pawni Pandey, additional lyrics by Javed Akhtar music recreated by Ram Sampath.

Song Title: Laila Main Laila
Movie: Raees
Singer: Pawni Pandey
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Ram Sampath
Music Label: Zee Music Company

Original Song Credits:
Song Title: Laila O Laila
Movie: Qurbani (1981)
Singers: Amit Kumar, Kanchan
Lyrics: Indeevar
Music: Kalyanji –Anandji

LAILA MAIN LAILA HINDI LYRICS

[लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर को चाहे मुझसे मिलना अकेला] x 2

जिसको भी देखूं दुनियां भुला दूं
मजनू बना दूं ऐसी मैं लैला

हो.. ये कैसे है लम्हें
जो इतने हसीं हैं
मेरी आखें मुझसे
ये क्या कह रही हैं

तुम आ गये हो (आ हा)
यकीन कैसे आये (आ हा)
ये दिल कह रहा है (आ हा)
तुम्हे छू के देखूं

लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर को चाहे मुझसे मिलना अकेला
लैला ओ लैला लैला
ऐसी तू लैला
हर कोई चाहे तुझसे मिलना अकेला
ओ लैला आ हा..
लैला लैला..

हे..

मोहब्बत का डस्ता तुम्हे नाग है क्या
तुम्हारे भी दिल में लगी आग है क्या

मेरे लिए क्या (लैला)
तड़पते हो तुम भी (लैला)
मैं बेताब जैसे (लैला)
तम्हारे लिए हु

लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला
हर को चाहे मुझसे मिलना अकेला

[लैला ओ लैला लैला
ऐसी तू लैला
हर कोई चाहे तुझसे मिलना अकेला] x 2

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...