Posts

Showing posts with the label pritam chakravarti

Yeh Dil Hai Nakhrewala Lyrics ये दिल है नखरेवाला गीत

Movie/Album: दिल तो बच्चा है जी (2011) Music By: प्रीतम चक्रवर्ती Lyrics By: नीलेश मिश्रा Performed By: शेफाली अल्वारेस ये दिल है नखरेवाला, नया है नखरा पाला इसे पता चला है, के प्यार क्या बला है ये दिल मेरा है पर, तेरी करे फ़िकर तो कुछ तो मामला है मेरी जान ये दिल है नखरेवाला... सुनती ये ख़्वाहिशों की ये ख़्वाहिशें हैं के वो अधूरी ना रहे लेकिन दिलों के मसले हैं ऐसे मुश्किल तो बोलो-बोलो क्या करें क्या हम चल चलें या थक के बैठ लें ये दिल का फ़ैसला है मेरी जाँ ये दिल है नखरेवाला... तुझको कदम-कदम पे कहे ये रस्ते भटक-भटक के चल ज़रा सुन ले जो ज़िन्दगी है ये कह रही है, मज़े ले एक पल ज़रा या तुझको थाम लूँ या दिल की मान लूँ ज़रा सा फ़ासला है मेरी जाँ ये दिल है नखरेवाला...

Jana Hai Badal Se Door Lyrics जाना है बादल से दूर गीत

Movie/Album: दम मारो दम (2011) Music By: प्रीतम चक्रवर्ती Lyrics By: जयदीप साहनी Performed By: ज़ूबीन गर्ग जाना है बादल से दूर, छाया है पागल सुरूर राहें भी बेचैन हैं, बेपनाह ये नैन हैं हो नैना जागे-जागे, हो चैना दागे-दागे तो मुस्कुरा के बोलना कल को सो लेंगे हो मंज़िले मीलों आगे, जो दिल को बोझल लागे तो मुस्कुरा के बोलना कल को रो लेंगे कहती हाँ ये महफ़िल जो कहानी फुसफुसाके कहकहो न यूँ उड़ा के, मुँह जुबानी ही बना के रोकेगी, वो तुझे होगा कुछ न हासिल, हिम्मतों से ज़लजलों से दिल जलो के चोंचलों से, चार पल के बुलबुलों से टोकेगी, वो तुझे जाना है बादल से दूर... हर पल इम्तिहान है, इब्तिदा है, इन्तिहाँ  है फासलों का काफ़िला है, रौशनी ना दरमियाँ है दूर है, दूर है मंजिल देखती हैं, तेरा मंजर मुस्कुरा के देख नज़रें तो उठा के, है बुलाता छमछमाके नूर है, नूर है जाना है बादल से दूर...