Monday, March 5, 2018

Yeh Dil Hai Nakhrewala Lyrics ये दिल है नखरेवाला गीत

Movie/Album: दिल तो बच्चा है जी (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: शेफाली अल्वारेस

ये दिल है नखरेवाला, नया है नखरा पाला
इसे पता चला है, के प्यार क्या बला है
ये दिल मेरा है पर, तेरी करे फ़िकर
तो कुछ तो मामला है मेरी जान
ये दिल है नखरेवाला...

सुनती ये ख़्वाहिशों की
ये ख़्वाहिशें हैं के वो अधूरी ना रहे
लेकिन दिलों के मसले
हैं ऐसे मुश्किल तो बोलो-बोलो क्या करें
क्या हम चल चलें या थक के बैठ लें
ये दिल का फ़ैसला है मेरी जाँ
ये दिल है नखरेवाला...

तुझको कदम-कदम पे
कहे ये रस्ते भटक-भटक के चल ज़रा
सुन ले जो ज़िन्दगी है
ये कह रही है, मज़े ले एक पल ज़रा
या तुझको थाम लूँ या दिल की मान लूँ
ज़रा सा फ़ासला है मेरी जाँ
ये दिल है नखरेवाला...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...