Dil Ki Duniya Basa Ke / दिल की दुनिया बसा के साँवरिया Lyrics

दिल की दुनिया बसा के साँवरिया
तुम न जाने खान खो गए
साथ रहना था सारी उमरिया
दूर नज़रों से क्यों हो गए

जानेवाले पता तेरा मैंने
आती जाती बहारों से पूछा
चुप रहे जब जमीन के नज़ारे
आसमान के सितारों से पूछा
सुनके बादल भी मेरी कहानी
बेबसीपर मेरी रो गए

हँस रहा है ये जालिम ज़माना
अपनी खुशियों की महफ़िल सजाए
मैं अकेली मगर रो रही हूँ
तेरी यादों को दिल से लगाए
बहते बहते ये आंसू भी हारे
आके पलकों पे है सो गए

Dil Ki Duniya Basa Ke / दिल की दुनिया बसा के साँवरिया


गीतकार : राजेन्द्र कृष्ण, गायक : लता मंगेशकर, संगीतकार : सी. रामचंद्र, गीत संग्रह / चित्रपट :अमरदीप (१९५८) / Lyricist : Rajendra Krishna, Singer : Lata Mangeshkar, Music Director : C. Ramchandra, Album/Movie : Amar Deep (1958)

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye