Thursday, March 9, 2017

Dil Ki Duniya Basa Ke / दिल की दुनिया बसा के साँवरिया Lyrics

दिल की दुनिया बसा के साँवरिया
तुम न जाने खान खो गए
साथ रहना था सारी उमरिया
दूर नज़रों से क्यों हो गए

जानेवाले पता तेरा मैंने
आती जाती बहारों से पूछा
चुप रहे जब जमीन के नज़ारे
आसमान के सितारों से पूछा
सुनके बादल भी मेरी कहानी
बेबसीपर मेरी रो गए

हँस रहा है ये जालिम ज़माना
अपनी खुशियों की महफ़िल सजाए
मैं अकेली मगर रो रही हूँ
तेरी यादों को दिल से लगाए
बहते बहते ये आंसू भी हारे
आके पलकों पे है सो गए

Dil Ki Duniya Basa Ke / दिल की दुनिया बसा के साँवरिया


गीतकार : राजेन्द्र कृष्ण, गायक : लता मंगेशकर, संगीतकार : सी. रामचंद्र, गीत संग्रह / चित्रपट :अमरदीप (१९५८) / Lyricist : Rajendra Krishna, Singer : Lata Mangeshkar, Music Director : C. Ramchandra, Album/Movie : Amar Deep (1958)

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...