Tumhari Palkon Ki Chilmano Mein / तुम्हारी पलकों की चिलमनों में

 तुम्हारी पलकों की चिलमनों में ये क्या छुपा है सितारे जैसा
हसीन है ये हमारे जैसा, शरीर है ये तुम्हारे जैसा
तुम्हारे ख्वाबों के आईने में ये क्या छुपा है हमारे जैसा
जवान है ये हमारे जैसा, हसीन है ये तुम्हारे जैसा

तुम्हारी बाहों में छुपके हमने
तुम्ही को तुमसे चुरा लिया है
चुरानेवाले के हाथ हमने जो खो दिया था वो पा लिया है
तुम्हारे होठों की ख़ामोशी में ये क्या छुपा है इशारे जैसा
हसीन है ये हमारे जैसा, शरीर है ये तुम्हारे जैसा

नये मुसाफिर के कौन हैं हम
नये मुसाफिर को ये बता दो
वो तुमसे खुद ही करेगा बातें
करीब आ के इसे जगा दो
तुम्हारी शर्मीली शोखियों में ये क्या छुपा है शरारे जैसा
तुम्हारे ख्वाबों की आईने में ये क्या छुपा है हमारे जैसा
जवान है ये हमारे जैसा, हसीन है ये तुम्हारे जैसा


गीतकार : निदा फाज़ली, गायक : लता - नितीन मुकेश, संगीतकार : खय्याम, चित्रपट : नाख़ुदा (१९८१) / Lyricist : Nida Fazli, Singer : Lata Mangeshkar - Nitin Mukesh, Music Director : Khayyam, Movie : Nakhuda (1981)

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye