Tuesday, January 16, 2018

Bhole O Bhole Tu Rutha Lyrics भोले ओ भोले तू रूठा दिल टूटा गीत


भोले ओ भोले
तू रूठा दिल टूटा
मेरे यार को मन दे,
वो प्यार फिर जगा दे..

क्या होगा फिर तेरा गौरी जो रूठा जाए
शंकर तेरे माथे का चंदा जो टूटा जाए
दम दम दम डमरू ना बाजे
बम बम बम फिर तू ना नाचे
यार अगर ना माने
मेरे यार को...

वो बिचड़ा तो कसम से फिर मै ना जी सकूगा
मेरे भोले तेरे जैसे मै ज़हर ना पि सकूगा
जिस्म हू मै वो जान है मेरी
उसको नही पहचान है मेरी
प्यार मेरा तू जाने
मेरे यार को...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...