Ek Dil Ek Jaan Lyrics Padmavati एक दिल एक जान पद्मावती गीत
Song Title: Ek Dil Ek Jaan
Movie: Padmavati
Singer: Shivam Pathak
Lyrics: A M Turaz
Music: Sanjay Leela Bhansali
Music Label: T-Series
Ek Dil Ek Jaan Lyrics Padmavati एक दिल एक जान पद्मावती गीत
एक दिल है
एक जान है
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक मैं हूँ
एक ईमान है
दोनों तुझपे हाँ तुझपे
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक दिल है..
आ.. इश्क भी तू मेरा प्यार भी तू
मेरी बात ज़ात जज़्बात भी तू
परवाज़ भी तू रूह-ए-साज़ भी तू
मेरी सांस नब्ज़ और हयात भी तू
मेरा राज़ भी तू
कुफर आज भी तू
मेरी आस प्यास और लिबास भी तू
मेरी जीत भी तू
मेरी हार भी तू
मेरा राज़ राज़ और मिसाज भी तू
मेरे इश्क के
हर मकाम में
हर सुबह में
हर शाम में
इक रुतबा है
एक शान है
दोनों तुझपे हाँ तुझपे
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक दिल है..
Comments
Post a Comment