Tera Noor Lyrics Tiger Zinda Hai तेरा नूर गीत फिल्म टाइगर ज़िंदा है
Tera Noor Lyrics Tiger Zinda Hai तेरा नूर गीत फिल्म टाइगर ज़िंदा है
Song Title: Tera Noor Lyrics
Movie: Tiger Zinda Hai
Singer: Jyoti Nooran
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Vishal-Shekhar
Music Label: YRF Music
आ आ
हो अल बरी
तेरा आदम मुझको
दिखलावे की चीज़ बनाये
क्यों मुझको मेरे जिस्म से
आगे समझ ना पाए
हो अल वाली
बोलो ऐसा क्यूँ है
मुझसे पैदा हुआ है जो वो
हर पल हर दम मुझको कमज़ोर बताये
जो थी तेरे वजूद पे दुनिया
बैठी है बारूद पे दुनिया
मूल तो सब को भूल गया है
जीती है अब सूद पे दुनिया
सारे कायदें किताबें भूल गए
मिटटी में सारे फूल गए
मुझको में कोई बात नहीं
कोई औकात नहीं
तू ही तो है शान मेरी
तू ही है गुरूर
क्यूँ दूर.. तेरा नूर..
ज़िक्र-ए-लाही का जब है मुझको सुरूर..
उल्फत के बिन कहाँ रिहाई
बात किसीको समझ ना आई
फिर भी सबको समझ बाटता हर सौदाई
जिंदा जज़्बात नहीं
हक में हालात नहीं
मानूंगी ना हार मुझे है फ़तेह का फितूर
क्यूँ दूर.. तेरा नूर..
ज़िक्र-ए-लाही का जब है मुझको सुरूर..
क्यूँ दूर.. तेरा नूर..
Comments
Post a Comment