Tere Naam Hum Ne Kiya Hai Lyrics तेरे नाम हम ने किया है जीवन

 
तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम
हो जीवन आपना सारा सनम
तेरे नाम तेरे नाम
तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम
हो जीवन आपना सारा सनम
प्यार बहुत करते है तुमसे इश्क है तू हमारा सनम
हो इश्क है तू हमारा सनम

तेरे इश्क ने साथिया तेरा हाल क्या करदिया..
निदो मे आंखो मे प्यासे ख्वाबो मे
तू ही तू है यारा महकी सांसो मे
हर बेचैनी रह रह के यह कहती है
हर धड़कन मे तेरी चाहत रहती है
तेरे बिना तेरे बिना
तेरे बिना नामुमकिन है ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम
हो ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम

लगी छोटे ना लगी छोटे ना लगी छोटे ना,
इश्क का धागा तोते ना..
तेरे इश्क ने साथिया तेरा हाल क्या करदिया..

दुर्री है मजबूरी है तन्हाई है
तेरी याद हमे किस मूड पे लायी है
आपनी तो मंजिल है तेरी राहो मे
जीना मरना है अब तेरी बाहो मे
तेरे लिए तेरे लिए
तेरे लिए इस दुनिया का हर सितम है गवारा सनम
हो हर सितम है गवारा सनम
तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम
हो जीवन आपना सारा सनम

तेरे नाम तेरे नाम
तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम
हो जीवन आपना सारा सनम
तेरे नाम..
तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम
हो जीवन आपना सारा सनम
प्यार बहुत करते है तुमसे इश्क है तू हमारा सनम
हो इश्क है तू हमारा सनम

तेरे इश्क ने साथिया तेरा हाल क्या करदिया..
गुलशन भी तो अब वीराना लगता है
हर आपना हम को बेगाना लगता है
हम तेरी यादो मे खोये रहते है
लोग हमे पागल दीवाना कहते है
तेरे बिना तेरे बिना
तेरे बिना नामुमकिन है ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम
हो ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम

लगी छोटे ना लगी छोटे ना लगी छोटे ना,
इश्क का धागा तोते ना..
तेरे इश्क ने साथिया तेरा हाल क्या करदिया..

नैनो से बहते अश्को के धरो मे
हमने तुझको देखा चांद सितारो मे
विर्हाकी अग्नि मे पल पल तपती है
अब तो सासे तेरी माला जप्ती है
तेरे लिए तेरे लिए
तेरे लिए इस दुनिया का हर सितम है गवारा सनम
हो हर सितम है गवारा सनम
तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम
हो जीवन आपना सारा सनम

तेरे नाम तेरे नाम तेरे नाम

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye