Saturday, March 10, 2018

Aadhi Baat Ho Chuki – Mahaan

Movie: Mahaan
Year: 1983
Director: S. Ramanathan
Music: R.D. Burman
Lyrics: Anjaan
Singers: Kishore Kumar


ए आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
अरे आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले
भरले मेरे प्यार से
भरले मेरे प्यार से तू सुनी मांग भर ले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले

ऐसी हसीना हाथ ना आयी तो मर जाऊँगा
मर भी गया तो खुदा को कैसे मुह दिखलाऊंगा
ऐसी हसीना हाथ ना आयी तो मर जाऊँगा
मर भी गया तो खुदा को कैसे मुह दिखलाऊंगा
चाहे आँख दिखा, चलेगा
चाहे शोर मचा, दौड़ेगा
चाहे आँख दिखा
चाहे शोर मचा
मैं बाज़ ना आऊंगा
अरे आजा मेरी बाहों में
आजा मेरी बाहों में तू प्यार से संवारले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले

कमरे में है दो प्यासे दिल और दरवाजा बांध
सेज सजी है, सजी है दुल्हन, है तकदीर बुलंद
कमरे में है दो प्यासे दिल और दरवाजा बांध
सेज सजी है, सजी है दुल्हन, है तकदीर बुलंद
एक पल में उसे, हांसिल कर लू
एक पल में उसे, हांसिल कर लू
दिल करले जिसे पसंद
प्यार की रंगीन राहों से
प्यार की रंगीन राहों से
एक बार तो गुज़रले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले

प्यार से तुझको नफरत है आ तुझको सिखादुं प्यार
प्यार से जब तक संवर ना जाए हुस्न है ये बेकार
प्यार से तुझको नफरत है आ तुझको सिखादुं प्यार
प्यार से जब तक संवर ना जाए हुस्न है ये बेकार
इस प्यार में जो, दिल डूब गया
इस प्यार में जो, दिल डूब गया
वो डूब के हो गया पार
प्रेम गंगा डूब के, हर हर गंगे
प्रेम गंगा डूब के ये पर तो उतरले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को सुहागरात कर ले
भरले मेरे प्यार से
अरे भरले मेरे प्यार से तू सुनी मांग भर ले
आधी बात हो चुकी तू आधी बात कर ले
आज की इस रात को
जय ॐ मंगलम
सर्व मंगलम, शुभ विवाह सम्पनम
पुत्र प्राप्ति सम्पनम
सुहागरात कर ले

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...