Tuesday, March 6, 2018

आज का सलाम लो - Aaj Ka Salam Lo (Asha Bhosle, 24 Ghante)

Movie/Album: चौबीस घंटे (1958)
Music By: बिपिन-बाबूल
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले

आज का सलाम लो, कल का वादा पक्का
हँस के मेरा नाम लो, कल का वादा पक्का
आज का सलाम लो...

हसीनों की निगाह से, दिल रखो संभाल के
उड़ा ना ले तुम्हारा दिल, निगाहें नाज़ डाल के
प्यार का पयाम लो, कल का वादा पक्का
आज का सलाम लो...

ख़ुशी के एक जाम में, डुबो दे ज़िन्दगी के गम
के दुःख बहुत है ज़िन्दगी में, सुख मगर बहुत है कम
आज का सलाम लो...

संभल-संभल के चल जरा, कदम-कदम पे जाल है
समझ के पासा फेंक ले, ये ज़िन्दगी की चाल है
आज का सलाम लो...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...