Aaj Kal Zindagi – Wake Up Sid
Movie: Wake Up Sid
Year: 2009
Director: Ayan Mukherji
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Shankar Mahadevan
आज कल ज़िन्दगी मुझसे है कह रही
तू जो मेरी माने तो चल दीवाने सपनो की रहो में तू
सारी खुशबूओं को सारी रौशनी को ले ले इन बाहों में तू
अब है तू जहाँ दिन रात सारे नए है
आरज़ू जवान जज़्बात सारे नए है
नए रास्ते है तेरे वास्ते तो रहे क्यूँ पनाहों में तू
ओ हो तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आसमान
लिखदे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आसमान
लिखदे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
ज़िन्दगी ने (ज़िन्दगी ने) दस्तक दी तो (दस्तक दी तो)
दिल की सब खिड़कियाँ खुल गयी, हाँ खुल गयी
होठों पे जो (होठों पे जो) जमी थी वोह (जमी थी वोह) सारी खामोशियाँ घुल गयी, हाँ घुल गयी
कितने लम्हों ने मुझको जैसे हैरान किया
कितनी बातों ने दिल को आके है छू लिया
चाहतें कई है दिल में अब जगमगायी
राहतें कई है मुझसे कहेनो को आयी
पेहेचाने सारी मुसकाने सारी भरले निग़ाहों में तू
ओ हो तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आसमान
लिखदे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आसमान
लिखदे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
Year: 2009
Director: Ayan Mukherji
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Shankar Mahadevan
आज कल ज़िन्दगी मुझसे है कह रही
तू जो मेरी माने तो चल दीवाने सपनो की रहो में तू
सारी खुशबूओं को सारी रौशनी को ले ले इन बाहों में तू
अब है तू जहाँ दिन रात सारे नए है
आरज़ू जवान जज़्बात सारे नए है
नए रास्ते है तेरे वास्ते तो रहे क्यूँ पनाहों में तू
ओ हो तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आसमान
लिखदे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आसमान
लिखदे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
ज़िन्दगी ने (ज़िन्दगी ने) दस्तक दी तो (दस्तक दी तो)
दिल की सब खिड़कियाँ खुल गयी, हाँ खुल गयी
होठों पे जो (होठों पे जो) जमी थी वोह (जमी थी वोह) सारी खामोशियाँ घुल गयी, हाँ घुल गयी
कितने लम्हों ने मुझको जैसे हैरान किया
कितनी बातों ने दिल को आके है छू लिया
चाहतें कई है दिल में अब जगमगायी
राहतें कई है मुझसे कहेनो को आयी
पेहेचाने सारी मुसकाने सारी भरले निग़ाहों में तू
ओ हो तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आसमान
लिखदे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मीन नया आसमान
लिखदे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
Comments