Aakhon Mein Humne – Thodisi Bewafaii

Movie: Thodisi Bewafaii
Year: 1980
Director: Esmayeel Shroff
Music: Khayyam
Lyrics: Gulzar
Singers: Kishore Kumar, Lata Mangeshkar

Kishore
आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
पलकें उठा के आप ने जादू जगाये हैं
Lata
सपना भी आप ही हैं हकीकत भी आप हैं
सपना भी आप ही हैं हकीकत भी आप हैं
बस आप आप आप ही मुझमें समाये हैं
Kishore
आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं

Kishore
आँखों का रंग धुंध है हीरे तलाश कर
दिल में सजायेंगे ये रंग यूँ ही उम्र भर
मुश्किल से ज़िन्दगी के
मुश्किल से ज़िन्दगी के रंग हाथ आये हैं
आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं

Lata
दोहराए जायेंगे ना ये लम्हात अब कभी
सपनों में भी ना छूटेगा ये साथ अब कभी
मिलती है ज़िन्दगी जब आप मुस्कुराए हैं
मिलती है ज़िन्दगी जब आप मुस्कुराए हैं

Lata ये दिल कुछ ऐसे आप के सजदे में झुक गया
Kishore नज़ारे उठायी आप ने तो वक़्त रुक गया
Lata ठहरे हुए पलों में
ठहरे हुए पलों में ज़माने बिठाये हैं
Kishore आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
Lata आ आ आ बस आप आप आप ही मुझमें समाये हैं
Both आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye