Aap Jaisa Koi Meri Zindagi – Qurbani

Movie: Qurbani
Year: 1980
Director: Feroz Khan
Music: Biddu
Lyrics:
Singers: Nazia Hassan

आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये
तो बात बन जाए, हाँ हाँ बात बन जाए
आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये
तो बात बन जाए, हाँ हाँ बात बन जाए

फूल को बहार, बहार को चमन
दिल को दिल, बदन को बदन
हर किसीको चाहिए तन का मिलन
काश मुझ पर ऐसा दिल आपका भी आये
तो बात बन जाए, हाँ हाँ बात बन जाए
हा आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये
तो बात बन जाए, हाँ हाँ बात बन जाए

हो आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये
तो बात बन जाए, हाँ हाँ बात बन जाए
मैं इंसान हूँ, फ़रिश्ता नहीं
डर है बेहेक ना जून कहीं
तनहा दिल ना संभलेगा प्यार बिना ये तडपेगा
आपसा कहाँ है दिल आपको ही पाए
तो बात बन जाए, हाँ हाँ बात बन जाए
हा आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये
तो बात बन जाए, हाँ हाँ बात बन जाए

हो आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये
तो बात बन जाए, हाँ हाँ बात बन जाए
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ बात बन जाए
हो हो हो हो हो बात बन जाए
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ बात बन जाए
हो हो हो हो हो बात बन जाए

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye