आप जैसा कोई - Aap Jaisa Koi (Nazia Hassan, Qurbani)
Movie/Album: क़ुर्बानी (1980)
Music By: बिड्डू
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: नाज़िया हसन
आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये
तो बात बन जाये, हाँ हाँ बात बन जाये
आप जैसा कोई...
फूल को बहार, बहार को चमन
दिल को दिल, बदन को बदन
हर किसी को चाहिये तन-मन का मिलन
काश मुझ पर ऐसा दिल आपका भी आये
तो बात बन जाये...
आप जैसा कोई...
मैं इंसान हूँ फ़रिश्ता नहीं
डर है बहक न जाऊँ कहीं
तन्हाँ दिल न सम्भलेगा, प्यार बिना ये तड़पेगा
आपसा कहाँ है दिल आपको ही पाये
तो बात बन जाये...
आप जैसा कोई...
Music By: बिड्डू
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: नाज़िया हसन
आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये
तो बात बन जाये, हाँ हाँ बात बन जाये
आप जैसा कोई...
फूल को बहार, बहार को चमन
दिल को दिल, बदन को बदन
हर किसी को चाहिये तन-मन का मिलन
काश मुझ पर ऐसा दिल आपका भी आये
तो बात बन जाये...
आप जैसा कोई...
मैं इंसान हूँ फ़रिश्ता नहीं
डर है बहक न जाऊँ कहीं
तन्हाँ दिल न सम्भलेगा, प्यार बिना ये तड़पेगा
आपसा कहाँ है दिल आपको ही पाये
तो बात बन जाये...
आप जैसा कोई...
Comments