Aas Pass Hai Khuda – Anjaana Anjaani

Movie: Anjaana Anjaani
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Rahat Fateh Ali Khan


धुंधला जाएँ जो मंजिलें
एक पल को तू नज़र झुका
झुक जाये सर जहाँ वही
मिलता हैं रब का रास्ता
तेरी किस्मत तू बदल दे
रख हिम्मत बस चल दे
तेरा साथी मेरे क़दमों के हैं निशान
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा

खुद पे दाल तू नज़र
हालातों से हार कर, कहाँ चला रे
हाथ की लकीर को मोड़ता मरोड़ता है होसला रे
तो खुद तेरे खवाबों के रंग में
तू अपने जहाँ को भी रंग दे
के चलता हूँ मैं तेरे संग में
हो शाम भी तो क्या
जब होगा अँधेरा तब पायेगा दर मेरा
उस दर पे फिर होगी तेरी सुबह
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा

मिट जाते हैं सबके निशाँ
बस एक वो मिटता नहीं हैं
मान ले जो हर मुश्किल को
मर्ज़ी मेरी हाय
हो हमसफ़र न तेरा जब कोई
तू हो जहाँ, रहूँगा मैं वही
तुझसे कभी न एक पल भी मैं जुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye