Saturday, March 10, 2018

Aas Pass Hai Khuda – Anjaana Anjaani

Movie: Anjaana Anjaani
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Rahat Fateh Ali Khan


धुंधला जाएँ जो मंजिलें
एक पल को तू नज़र झुका
झुक जाये सर जहाँ वही
मिलता हैं रब का रास्ता
तेरी किस्मत तू बदल दे
रख हिम्मत बस चल दे
तेरा साथी मेरे क़दमों के हैं निशान
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा

खुद पे दाल तू नज़र
हालातों से हार कर, कहाँ चला रे
हाथ की लकीर को मोड़ता मरोड़ता है होसला रे
तो खुद तेरे खवाबों के रंग में
तू अपने जहाँ को भी रंग दे
के चलता हूँ मैं तेरे संग में
हो शाम भी तो क्या
जब होगा अँधेरा तब पायेगा दर मेरा
उस दर पे फिर होगी तेरी सुबह
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा

मिट जाते हैं सबके निशाँ
बस एक वो मिटता नहीं हैं
मान ले जो हर मुश्किल को
मर्ज़ी मेरी हाय
हो हमसफ़र न तेरा जब कोई
तू हो जहाँ, रहूँगा मैं वही
तुझसे कभी न एक पल भी मैं जुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा
तू न जाने आस पास हैं खुदा

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...