Aate Jaate – Maine Pyar Kiya

Movie: Maine Pyar Kiya
Year: 1989
Director: Sooraj Barjatya
Music: Ram Lakshman
Lyrics: Dev Kohli
Singers: S.P. Balasubramaniam, Lata Mangeshkar


S.P. Bala
आते जाते हँसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
वो पेहली नज़र हल्का सा असर
करता है क्यूँ इस दिल को बेकरार
रुक के चलना, चलके रुकना
ना जाने तुम्हें है किसका इंतज़ार
तेरा वो यकीन कहीं मैं तो नहीं
लगता है यही क्यूँ मुझको बार बार
येही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया

Lata
आते जाते हँसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
होंठों की कलि कुछ और खिली
ये दिल पे हुआ है किसका इख्तिहार
तुम कौन हो बतला तो दो
क्यूँ करने लगी मैं तुमपे ऐतबार
खामोश रहूँ या मैं कह दूं
या कर लूं मैं चुपके से ये स्वीकार
येही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye