Movie: Akele Hum Akele Tum
Year: 1995
Director: Mansoor Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Udit Narayan, Aamir Khan, Shankar Mahadevan
आया हूँ यारों दिल अपना देके, आँखों में चेहरा किसी का लेके
वो दिल का कातिल दिलबर हमारा, जिसके लिए मैं हुआ आवारा
मिलते ही जिसने चूमा था मुझको, फिर ना पलट के देखा दुबारा
और इसी लिए दोस्तों मैंने फैसला किया
के फिर कभी किसी से प्यार नहीं करूंगा
कभी किसी लड़की को अपना दिल नहीं दूंगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
ऐसा ज़ख्म दिया है
रसीले होंठ, छलकते गाल, मस्तानी चाल बुरा कर दे हाल
पलक भड़के के दिल धडके
उम्र की उठान, कड़कती कमाल
कातिल अदा, ज़ालिम हया, मेरे खुदा, मेरे खुदा
शोला बदन, बहेका चमन, मगर यारों
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
रसीले होंठ, छलकते गाल, मस्तानी चाल बुरा कर दे हाल
पलक भड़के के दिल धडके
उम्र की उठान, कड़कती कमाल, कातिल अदा, ज़ालिम हया
मेरे खुदा, ओह मेरे खुदा
तू जो कहे तो तारों में तुझे लेकर चलूँ
तू जो कहे तो क़दमों में उन्हें ला दाल दूं
सीने से लगाके ये बदन कर दूं गुलाबी
चेहरा चूम करके मैं बना दूं आफताबी
हे हे, ला ला ला ला, ला
हम तो जान देकर तुमपे मर मिटे
कौन प्यार तुमसे इतना करेगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
ऐसा ज़ख्म दिया है
आया हूँ यारों दिल अपना देके, आँखों में चेहरा किसी का लेके
कोई ना कोई मेरा भी होगा, यहीं पे कहीं छुपा ही होगा
Bollywood Movie Lyrics in Hindi, Hindi Movie Song Lyrics in Hindi, Classic,Old,New Bollywood Songs Lyrics Hindi , Indian Movie Lyrics in Hindi Font हिंदी गाने - हिंदी गीत लिरिक्स हिंदी में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...

-
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। सिया राम ही राम पुकारे, हनुमत जाए ...
-
जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी॥ जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनी दुति गाता॥ देवी पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होह...
-
श्री शिवाष्टक आदि अनादि अनंत अखंड अभेद अखेद सुबेद बतावैं। अलग अगोचर रूप महेस कौ जोगि-जति-मुनि ध्यान न पावैं॥ आग-निगम-पुरान सबै इतिहास सदा जि...
No comments:
Post a Comment