Aisa Zakhm Diya – Akele Hum Akele Tum

Movie: Akele Hum Akele Tum
Year: 1995
Director: Mansoor Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Udit Narayan, Aamir Khan, Shankar Mahadevan


आया हूँ यारों दिल अपना देके, आँखों में चेहरा किसी का लेके
वो दिल का कातिल दिलबर हमारा, जिसके लिए मैं हुआ आवारा
मिलते ही जिसने चूमा था मुझको, फिर ना पलट के देखा दुबारा
और इसी लिए दोस्तों मैंने फैसला किया
के फिर कभी किसी से प्यार नहीं करूंगा
कभी किसी लड़की को अपना दिल नहीं दूंगा

ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
ऐसा ज़ख्म दिया है

रसीले होंठ, छलकते गाल, मस्तानी चाल बुरा कर दे हाल
पलक भड़के के दिल धडके
उम्र की उठान, कड़कती कमाल
कातिल अदा, ज़ालिम हया, मेरे खुदा, मेरे खुदा
शोला बदन, बहेका चमन, मगर यारों
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
सुन लो ऐ हसीनों, ये हमसे अब ना होगा

रसीले होंठ, छलकते गाल, मस्तानी चाल बुरा कर दे हाल
पलक भड़के के दिल धडके
उम्र की उठान, कड़कती कमाल, कातिल अदा, ज़ालिम हया
मेरे खुदा, ओह मेरे खुदा
तू जो कहे तो तारों में तुझे लेकर चलूँ
तू जो कहे तो क़दमों में उन्हें ला दाल दूं
सीने से लगाके ये बदन कर दूं गुलाबी
चेहरा चूम करके मैं बना दूं आफताबी
हे हे, ला ला ला ला, ला
हम तो जान देकर तुमपे मर मिटे
कौन प्यार तुमसे इतना करेगा
ऐसा ज़ख्म दिया है जो ना फिर भरेगा
हर हसीं चेहरे से अब ये दिल डरेगा
हम तो जान देकर यूँही मर मिटे थे
ऐसा ज़ख्म दिया है

आया हूँ यारों दिल अपना देके, आँखों में चेहरा किसी का लेके
कोई ना कोई मेरा भी होगा, यहीं पे कहीं छुपा ही होगा

Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan