Ankahee – Lootera

Movie: Lootera
Year: 2013
Director: Vikramaditya Motwane
Music: Amit Trivedi
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Singers: Amitabh Bhattacharya


क्या कभी सवेरा.. हा हा
लाता है अँधेरा.. हा हा
सूखी सियाही, देती है गवाही
सदियों पुरानी
ऐसी इक कहानी
रेह गयी, रेह गयी
अनकही
अनकही

क्या कभी सवेरा.. हा हा
लाता है अँधेरा.. हा हा
सूखी सियाही, देती है गवाही
सदियों पुरानी
ऐसी इक कहानी
रेह गयी, रेह गयी
अनकही
अनकही

क्या कभी, बहार भी, पेशगी लाती है
आने वाले पतझड़ की
ओ.. बारिशें नाराज़गी भी जता जाती हैं
कभी कभी अम्बर की
पत्तें जो शाखों से टूटे
बेवजह तो नहीं रूठे, हैं सभी

ख्वाबों का झरोंखा.. हा हा
सच था या धोखा.. हा हा
माथा सेहला के
निंदिया चुराई
सदियों पुरानी
ऐसी इक कहानी
रेह गयी, रेह गयी
अनकही
ओ अनकही

Comments

Popular posts from this blog

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

श्री शिवाष्टक / चालीसा