Aye Zindagi Gale Laga Le – Sadma

Movie: Sadma
Year: 1983
Director: Balu Mahendra
Music: Ilayaraaja
Lyrics: Gulzar
Singers: Suresh Wadkar

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
हम ने भी तेरे हर एक गम को गले से लगाया है, है ना?
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी

हम ने बहाने से, छुप के ज़माने से
पलकों के परदे मैं घर भर लिया
हम ने बहाने से, छुप के ज़माने से
पलकों के परदे मैं घर भर लिया
तेरा सहारा मिल गया है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला ला लाला ला ला ला
तेरा सहारा मिल गया है ज़िन्दगी
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
हम ने भी तेरे हर एक गम को गले से लगाया है, है ना?
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी

छोटा सा साया था, आखों मैं आया था
हमने दो बूंदों से मन भर लिया
छोटा सा साया था, आखों मैं आया था
हमने दो बूंदों से मन भर लिया
हमको किनारा मिल गया है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला ला लाला ला ला ला
हमको किनारा मिल गया है ज़िन्दगी
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ला ला लाला ला ला लाला ला ला ला
हैं ना?
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
गले लगा ले
गले लगा ले
गले लगा ले
हो, गले लगा ले

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye