Saturday, March 10, 2018

Aye Zindagi Gale Laga Le – Sadma

Movie: Sadma
Year: 1983
Director: Balu Mahendra
Music: Ilayaraaja
Lyrics: Gulzar
Singers: Suresh Wadkar

ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
हम ने भी तेरे हर एक गम को गले से लगाया है, है ना?
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी

हम ने बहाने से, छुप के ज़माने से
पलकों के परदे मैं घर भर लिया
हम ने बहाने से, छुप के ज़माने से
पलकों के परदे मैं घर भर लिया
तेरा सहारा मिल गया है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला ला लाला ला ला ला
तेरा सहारा मिल गया है ज़िन्दगी
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
हम ने भी तेरे हर एक गम को गले से लगाया है, है ना?
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी

छोटा सा साया था, आखों मैं आया था
हमने दो बूंदों से मन भर लिया
छोटा सा साया था, आखों मैं आया था
हमने दो बूंदों से मन भर लिया
हमको किनारा मिल गया है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला ला लाला ला ला ला
हमको किनारा मिल गया है ज़िन्दगी
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ला ला लाला ला ला लाला ला ला ला
हैं ना?
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
गले लगा ले
गले लगा ले
गले लगा ले
हो, गले लगा ले

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...