Bedardi Mere Saiyan – Chaudhvin Ka Chand

Movie: Chaudhvin Ka Chand
Year: 1960
Director: M. Sadiq
Music: Ravi
Lyrics: Shakeel Badayuni
Singers: Asha Bhosle

बेदर्दी मेरे सैयां शबनम हैं कभी शोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
बेदर्दी मेरे सैयां शबनम हैं कभी शोले
बेदर्दी मेरे सैयां शबनम हैं कभी शोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले

मतलब के हैं रसिया कोई इन्हें क्या समझे
ये खुद भी नहीं अपने, बस इन को खुदा समझे
आ आ आ दम भर में ये तोला हैं, दम भर में माशा हैं
दम भर में ये तोला हैं, दम भर में माशा हैं
बनाते हैं तमाशाई और खुद ही तमाशा हैं
बनाते हैं तमाशाई और खुद ही तमाशा हैं
और खुद ही तमाशा हैं
आ आ आ आ रह-रह के बदलते हैं दिन रात नये शोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
बेदर्दी मेरे सैयां शबनम हैं कभी शोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले

हर एक अदा मेरे बालम की निराली है
बातें है मोहब्बत की, दिल प्यार से खाली हैं
आ आ आ आदत से हैं बड़े चंचल सूरत है बड़ी सादा
आदत से हैं बड़े चंचल सूरत है बड़ी सादा
आज इस को धोका, कल उस से किया वादा
आज इस को धोका, कल उस से किया वादा
आ आ आ आ हरजाई हैं हरजाई इन से कोई क्या बोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
बेदर्दी मेरे सैयां शबनम हैं कभी शोले
बेदर्दी मेरे सैयां
बेदर्दी मेरे सैयां
बेदर्दी मेरे सैयां शबनम हैं कभी शोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले
अंदर से बड़े ज़ालिम बाहर से बड़े भोले

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye