Saturday, March 10, 2018

Bhanvre Ne Khilaya Phool – Prem Rog

Movie: Prem Rog
Year: 1982
Director: Raj Kapoor
Music: Laxmikant-Pyarelal
Lyrics: Narendra Sharma
Singers: Lata Mangeshkar, Suresh Wadkar

Suresh
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज कुंवर
भँवरे तू कहना ना भूल फूल तुझे लग जाये मेरी उम्र
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज कुंवर
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Lata
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज कुंवर
भँवरे तू कहना ना भूल फूल तेरा हो गया इधर उधर
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज कुंवर

Lata
वो दिन अब ना रहे, क्या क्या विपदा पड़ी फूल पर कैसे फूल कहें
वो दिन अब ना रहे
होनी थी या हो अनहोनी जाने इसे विधाता
छूटे सब श्रृंगार गिरा गले हार टूटा हर नाता
शीश फूल मिल गया धुल में क्या क्या दुखन सहे
वो दिन अब ना रहे
भँवरे तू केहना ना भूल फूल डाली से गया उतर
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज कुंवर

Suresh
सुख दुख आये जाए, जाए
सुख दुख आये जाए
सुख की भूक ना दुख की चिंता
प्रीत जिसे अपनाए, सुख दुख आये जाए
मीरा ने पिया विष का प्याला विष को भी अमृत कर डाला
प्रेम का ढाई अक्षर पढ़ के मस्त कबीर गाये
सुख दुख आये जाए
भँवरे तू केहना ना भूल फूल गुज़रे दिन गए गुज़र
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज कुंवर
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Lata
ना, ना रे ना
होली फूले फुलवारी में भंवरा
गुन गुन गुन गुन गुन गाये
काहे सोवत निंदिया जगाये, काहे सोवत निंदिया जगाये


Suresh
लाखों के इस एक फूल ने लाखों फूल खिलाये
मंद मंद मुस्काये
Lata
हाय काहे सोवत निंदिया जगाये
भँवरे तू केहना ना भूल फूल तेरा मधुर नहीं मधुकर
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज कुंवर
Suresh
भँवरे तू केहना ना भूल फूल मेरा सुन्दर सरल सुधर
Lata
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राज कुंवर
Suresh
तू ही मेरा सुन्दर सरल सुधर
Lata
फूल को ले गया राज कुंवर
Suresh
तू ही मेरा सुन्दर सरल सुधर
Lata
फूल को ले गया राज कुंवर

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...