Thursday, March 8, 2018

जानू मेरी जान हिंदी लिरिक्स - बहन होगी तेरी - रफ़्तार

Jaanu-(जानू) From Movie Behen Hogi Teri (2017) बहन होगी तेरी Starring : Rajkummar Rao, (राजकुमार राव) and Shruti Haasan, (श्रुति हसन), sung By Raftaar, (रफ़्तार), Juggy D, (जुग्गी डी), Shivi, Music Composed By RD Burman. (आर डी बर्मन), Lyrics Penned By Anand Bakshi (original lyrics), .(आनंद बक्षी) & Raftaar (new additions & Rap). (रफ़्तार), Music Label: Zee Music Company,
Jaanu Hindi Lyrics / Behen Hogi Teri | Raftaar,
जानू मेरी जान
मैं तेरे क़ुर्बान
जानू मेरी जान
मैं तेरे क़ुर्बान
तू मेरा.
तू मेरा..
तू मेरा..
तेरी जाने सारा हिंदुस्तान
तू मेरा मैं तेरी
जाने सारा हिंदुस्तान
(रफ़्तार रैप)
देख बंदा हूँ मैं भोला भाला
मिलके खेलें जीजा साला
बहन को तेरी यह मन पसंद है
मत लगाना ताला
मुझे तेरी सिस्टर से है प्यार
मैं सोच खराब नहीं रखता यार
मेरे घर-बार की इज़्ज़त यहाँ से लेकर
सात समुन्दर पार
मैं तेरे लिए डिशेस बनाऊंगा
यह तोह क्या तोह मैं ब्रिड्जस बनाऊंगा
तेरी सीस मुझे करे बड़ा मिस बरो
उसको मैं मिस्स्ज बनाऊंगा
हाहा..
Your jija is litle bit famous baby!
नज़रों से ना तोल मुझे
दिल से काम ले
तू जिसकी वह तेरे बिन क्यों
किसी का नाम ले
छोटी सी इक्क बात बानी
बात से दास्ताँ
ओ भूल के सब बाते हँसते हैं
वही प्यार की शान
जानू मेरी जान
मैं तेरे क़ुर्बान
ए मैं तेरा तू मेरी
जाने सारा हिंदुस्तान
तू मेरा मैं तेरी
जाने सारा हिंदुस्तान
जानू...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...