Thursday, March 8, 2018

माचिस / याद ना आए कोई

याद न आए कोई
लहू न रुलाये कोई

हाय, अखियों में बैठा था
अखियों से उठ के, जाने किस देश गया
जोगी मेरा जोगी, वे राँझा मेरा राँझड़ा
मेरा दरवेश गया, रब्बा
दूर न जाए कोई
याद न आए कोई ...

शाम के दिये ने आँख भी न खोली
अन्धा कर गयी रात
जला भी नहीं था, देह का बालन
कोयला कर गयी रात, रब्बा
और न जलाए कोई
याद न आए कोई ...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...