Thursday, March 8, 2018

अधिकार / एक धरती है एक है गगन

एक धरती है एक है गगन
एक मन मेरा एक है लगन, ओ सजन

जितने अम्बर में हैं तारे
साजन मेरे संग जितने न्यारे
ओ... मेरे नैनों में उतने खिले सपन, ओ सजन
एक धरती है एक है गगन
एक मन मेरा एक है लगन, ओ सजन

ओ... चन्दा तोरी मैं हूँ चकोरी
जनम-जनम का नाता
प्यार हमारा रोज़ गगन में
तारों के दीप जलाता
ओ... इन तारों में चमके मन की अगन, ओ सजन
एक धरती है एक है गगन
एक मन मेरा एक है लगन, ओ सजन

चाहे टूटे जीवन वीणा
चाहे टूटे तार पिया
लेकिन कभी न टूटे मन की
मधुर-मधुर झनकार पिया
ओ... पिया छूटे न अपना ये बन्धन, ओ सजन
एक धरती है एक है गगन
एक मन मेरा एक है लगन, ओ सजन

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...