Wednesday, March 7, 2018

सावन के बादलो! / रतन

सावन के बादलो! उनसे ये जा कहो'

तक़दीर मं यही था, साजन मेरे न रो।

घनघोर घटाओ! मत झूम के आओ

याद उनकी सताएगी, रूमझुम यहाँ न हो।।

जिस दिन से जुदा हम हैं, आँखें मेरी पुरनम हैं।

रो-रो के मैं मर जाऊँ, दुख तेरी बला को।। सावन के बादलो...

छेड़ो न हमें आके, बरसो कहीं और जाके, बरसो कहीं और जाके।

वो दिन न रहे अपने, रातें न रहीं वो। सावन के बादलो...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...