Thursday, March 8, 2018

हक़ीक़त / खेलो ना मेरे दिल से

खेलो ना मेरे दिल से, ओ मेरे साजना

मुस्कुरा के देखते तो हो मुझे, ग़म है किस लिये निगाह में,
मंज़िल अपनी तुम अलग बसाओगे, मुझको छोड़ दोगे राह में ,
प्यार क्या दिल्लगी, प्यार क्या खेल है
खेलो ना ...

क्यूँ नज़र मिलाई थी लगाव से, हँसके दिल मेरा लिया था क्यूँ ,
क्यूँ मिले थे ज़िन्दगी के मोड़ पर, मुझको आसरा दिया था क्यूँ
प्यार क्या दिल्लगी, प्यार क्या खेल है
खेलो ना

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...