Bolo Bolo Kuch To Bolo – Zamaane Ko Dikhana Hai

Movie: Zamaane Ko Dikhana Hai
Year: 1981
Director: Nasir Hussain
Music: R.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Asha Bhosle, Mohammed Rafi

Asha
हैया हैया हां आ हैया हैया
बोलो बोलो कुछ तो बोलो, सामने वाले ले गए बाज़ी
अरे हिम्मत करके आगे आओ, दुनिया होगी तुमसे राज़ी
अरे हैया हैया हां आ हैया हैया

ओ हो हो, बोलो बोलो कुछ तो बोलो, सामने वाले हे ले गए बाजी
अरे हिम्मत करके आगे आओ, दुनिया होगी तुमसे राज़ी
हैया हैया हां आ हैया हैया
देखो गया वक़्त आता दुबारा नहीं
फिर ये ना कहना किसी ने पुकारा नहीं
हो ओ ओ ओ ओ देखो गया वक़्त आता दुबारा नहीं
फिर ये ना कहना किसी ने पुकारा नहीं
हो बोलो बोलो बोलो!
कुछ तो बोलो, सामने वाले ले गए बाज़ी
हैया हैया हां आ हैया हैया
Speaks: Comeon yaar

Mohammed
पूछो ना यार क्या हुआ, दिल का करार क्या हुआ
चक चक चाचा च चा
पूछो ना यार क्या हुआ, दिल का करार क्या हुआ
पूछो ना यार क्या हुआ, दिल का करार क्या हुआ
तुमपे तो हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
अई यई यई या या या या या

Chorus: रु रु रु रु रु रु

Mohammed
तुमने प्यार से हमको एक बार केह डाला है यार तो निभा देना
इतना बेक़रार कोई भी नहीं, देखो मेरा हाल देखते हो ना
देखो ना यार क्या हुआ दिल का करार क्या हुआ
तुमपे तो हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ, दिल का करार क्या हुआ

Chorus: ओ हां, ओ हां, हे हे हे हे, हे हे हे हे हे हे हे

Mohammed
दिल पे था हमें कितना ऐतबार, तुमसे क्या कहें हम ये अफ़साना
दिल पे था हमें कितना ऐतबार, तुमसे क्या कहें हम ये अफ़साना
कोई गुलबदन, कोई नाजनीन कर सकता नहीं हमको दीवाना आ आ
वो ऐतबार क्या हुआ, दिल का करार क्या हुआ
तुमपे तो हम मर मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ, अई यई यई या या या या या
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye