Saturday, March 10, 2018

Chhalia Mera Naam – Chhalia

Movie: Chhalia
Year: 1960
Director: Manmohan Desai
Music: Kalyanji-Anandji
Lyrics: Qamar Jalalabadi
Singers: Mukesh

छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम
छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम

देखो लोगो ज़रा तो सोचो बनी कहानी कैसे
कहीं पे खुशियाँ, कहीं पे ग़म है, क्यूँ होता है ऐसे, क्यूँ होता है ऐसे
वाह रे तेरे काम, कहीं सुबह से शाम
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम

रोक रहे हैं राहें मेरी नैना तीखे-तीखे
हम तो खाली माल के रसिया इश्क नहीं हम सीखे, इश्क नहीं हम सीखे
जहां भी देखा दाम करता वही सलाम
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम

मैं हूँ गरीबों का शेह्जादा जो चाहू वो दे दूँ
शेह्जादे तलवार से खेलें, मैं अश्कों से खेलु, मैं अश्कों से खेलु
मेहनत मेरा काम देना उसका काम
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम, छलिया मेरा नाम
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सबको मेरा सलाम
छलिया मेरा नाम

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...