Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, आशा भोंसले
छूने न दूँगी मैं हाथ रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
बैठी रहूँगी सारी रात रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
छूने न दूँगी मैं हाथ...
दिल की हसरत न कभी दिल से निकलने दूँगी
प्यार का कोई भी जादू को न चलने दूँगी
इश्क़ की आग बड़ी तेज़ है हमने माना
दिल के मोती को मैं हरगिज़ न पिघलने दूँगी
होती रहेगी मुलाकात रे
नजरियों से दिल...
मैं तुम्हारी हूँ, मुझे पास बुलाकर देखो
मेरी राहों में ज़रा, खुद को मिटा कर देखो
अपने दामन पे कोई आँच न आने दूँगी
चाहे हर दिन मुझे पहलू में बिठाकर देखो
आगे बढ़ना कोई बात रे
नजरियों से दिल...
मेरी महफ़िल में ये मस्ताने चले आते हैं
छोड़ कर शम्मा को परवाने चले आते हैं
मैं वो बाग़ी हूँ जिसे कोई न जी पाया अब तक
खेलने फिर भी ये दीवाने चले आते हैं
खाएँगे ये सब मात रे
नजरियों से दिल...
Bollywood Movie Lyrics in Hindi, Hindi Movie Song Lyrics in Hindi, Classic,Old,New Bollywood Songs Lyrics Hindi , Indian Movie Lyrics in Hindi Font हिंदी गाने - हिंदी गीत लिरिक्स हिंदी में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...

-
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। सिया राम ही राम पुकारे, हनुमत जाए ...
-
जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी॥ जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनी दुति गाता॥ देवी पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होह...
-
श्री शिवाष्टक आदि अनादि अनंत अखंड अभेद अखेद सुबेद बतावैं। अलग अगोचर रूप महेस कौ जोगि-जति-मुनि ध्यान न पावैं॥ आग-निगम-पुरान सबै इतिहास सदा जि...
No comments:
Post a Comment