Saturday, March 10, 2018

Dard-E-Disco – Om Shanti Om

Movie: Om Shanti Om
Year: 2007
Director: Farah Khan
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Sukhwinder Singh, Caralisa, Nisha, Marianne

ओ हसीना ओ नीलमपरी
कर गयी कैसे जादूगरी
नींद इन आँखों से छीन ली
हाय दिल में बेचैनिया है भरी
ओ हसीना ओ नीलमपरी
कर गयी कैसे जादूगरी
नींद इन आँखों से छीन ली
हाय दिल में बेचैनिया है भरी
में बेचारा हूँ आवारा
बोलो समझाउं में ये अब किस किस को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को

ओ फासले गुल थी
गुलपोशियों का मौसम था
हम पर कभी सरगोशियों का मौसम था
आ हा फासले गुल थी
गुलपोशियों का मौसम था
हम पर कभी सरगोशियों का मौसम था
कैसा जूनून ख़्वाबों की अंजुमन में था
क्या में कहूँ क्या मेरे बागपन में था
रनिश का चला था फुवारा
फूटा जो ख्वाब का गुब्बारा
अब फिरता हूँ में
London Pairis New York LA San Francisco
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को

दर्द-ए-डिस्को Come On Now Lets Go
दर्द-ए-डिस्को Come On Now Lets Go
दर्द-ए-डिस्को Come On Now Lets Go
दर्द-ए-डिस्को Come On Now Lets Go

लम्हा लम्हा अरमानों की फरमाइश थी
लम्हा लम्हा जुर्ररत की आज़माइश थी
हां हो लम्हा लम्हा अरमानों की फरमाइश थी
लम्हा लम्हा जुर्ररत की आज़माइश थी
अब्र-ए-करम घिर घिर के मुझपे बरसा था
अब्र-ए-करम बरसा तो तब में तरसा था
फिर क्यूँ ना हुआ मजार मेरा
वो मेरा सनम दिलबर मेरा
दिल तोड़ गया मुझसे छोड़ गया
वो पिछले महीने की छबीस को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को

ओ हसीना वो नीलमपरी
कर गयी कैसे जादूगरी
नींद इन आँखों से छीन ली
दिल में बेचैनिया है भरी
में बेचारा हूँ आवारा
बोलो समझाउं में ये अब किस किस को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को
दिल में मेरे है दर्द-ए-डिस्को
दर्द-ए-डिस्को, दर्द-ए-डिस्को

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...