Saturday, March 10, 2018

Dekha Hai Peheli Baar – Saajan

Movie: Saajan
Year: 1991
Director: Lawrence D’Souza
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Alka Yagnik, S.P. Balasubramaniam

Alka
देखा है पहेली बार साजन की आँखों में प्यार
देखा है पहेली बार साजन की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार
S.P. Bala
दिलबर तुझे मिलने को कब से था मैं बेकरार
अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार

Alka
देखा है पहेली बार साजन की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार

Alka
पलकें झुकाऊं तुझे दिल में बसाऊ
अब बीन तेरे मैं तो कही चैन ना पाऊ
पलकें झुकाऊं तुझे दिल में बसाऊ
अब बीन तेरे मैं तो कही चैन ना पाऊ

S.P. Bala
तू मेरा जीगर है, तू मेरी नज़र है
तू मेरी आरज़ू, तू मेरा हमसफ़र है

Alka
देखा है पहेली बार साजन की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार

Alka
मेरी अदाए ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है ये मेरी जिंदगानी
मेरी अदाए ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है ये मेरी जिंदगानी

S.P. Bala
तू मेरी ग़ज़ल है तू मेरा तराना
अ तेरी धडकनों पे लिख दूँ दिल का फ़साना

Alka
देखा है पहेली बार साजन की आँखों में प्यार
S.P. Bala
देखा है पहेली बार जानम की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार
Alka
दिलबर तुझे मिलने को कब से थी मैं बेकरार
अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार
S.P. Bala
देखा है पहेली बार जानम की आँखों में प्यार

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...