फ़िल्म: आज़ाद / Azaad (1955)
गायक/गायिका: लता मंगेशकर
संगीतकार: सी. रामचंद्र
गीतकार: राजेंद्र कृष्ण
अदाकार: दिलीप कुमार, मीना कुमारी
गायक/गायिका: लता मंगेशकर
संगीतकार: सी. रामचंद्र
गीतकार: राजेंद्र कृष्ण
अदाकार: दिलीप कुमार, मीना कुमारी
(देखोजी बहार आई, बाग़ों में खिली कलियां ) – 2
आना है तो आजाओ, सूनी हैं मेरी गलियां
देखो जी बहार आई, बाग़ों में खिली कलियां
दुनिया से जो डरते हो
ख्वाबों में चले आओ – 2
दो बोल मुहब्बत के
तनहाई में कह जाओ – 2
आजाओ मना लेंगे, सपनों में रंग-रलियां
आना है तो आजाओ, सूनी है मेरी गलियां
देखो जी बहार आई, बाग़ों में खिली कलियां
हम दिल से तुम्हारे हैं
ये कह भी नहीं सकते – 2
और तुम से जुदा हो कर
हम रह भी नहीं सकते – 2
तुम बिन आशाओं की, कैसे खिली कलियां
आन हैं तो आजाओ, सूनी हैं मेरी गलियां
देखो जी बहार आई, बाग़ों में खिली कलियां
No comments:
Post a Comment