Saturday, March 10, 2018

Der Lagi Lekin – Zindagi Na Milegi Dobara

Movie: Zindagi Na Milegi Dobara
Year: 2011
Director: Zoya Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Shankar Mahadevan

देर लगी लेकिन मैंने अब है जीना सीख लिया
जैसे भी हो दिन, मैंने अब है जीना सीख लिया
अब मैंने ये जाना है ख़ुशी है क्या, ग़म क्या
दोनो ही दो पल की है रुतें, ना ये ठेहेरें ना रुके
ज़िन्दगी दो रंगों से बने अब रूठे अब मने
येही तो है, येही तो है यहाँ

देर लगी लेकिन मैंने अब है जीना सीख लिया
आसुओं के बिन, मैंने अब है जीना सीख लिया
अब मैंने ये जाना है किसे कहूँ अपना
है कोई जो ये मुझसे केह गया, ये कहाँ तू रेह गया
ज़िन्दगी तो है जैसे कारवां, तू है तनहा कब यहाँ
सभी तो है, सभी तो है यहाँ

कोई सुनाये जो हस्ती, मुस्कुराती कहानी
केहता है दिल मैं भी सुनु
आसूं में मोती हो ज्योति-सी के निशानी
केहता है दिल मैं भी चुनु
बाँहें दिल की हो बाहों में ही
चलता चलूँ यूँ ही राहों में बस ही अब यहाँ, अब वहाँ

देर लगी लेकिन मैंने अब है जीना सीख लिया
आसुओं के बिन, मैंने अब है जीना सीख लिया
है कोई जो ये मुझसे केह गया, ये कहाँ तू रेह गया
ज़िन्दगी तो है जैसे कारवां, तू है तनहा कब यहाँ
सभी तो है, सभी तो है यहाँ
सभी तो है, सभी तो है यहाँ
सभी तो है, सभी तो है यहाँ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...