Dil Dhadakne Do – Zindagi Na Milegi Dobara

Movie: Zindagi Na Milegi Dobara
Year: 2011
Director: Zoya Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Shankar Mahadevan, Suraj Jagan, Joi Barua

हे हे चलो ना, ढूंढे शेहेर नया
जहाँ मुस्कुराहटें है भिखरी
जहाँ से ग़म का मौसम गया
जहाँ भी थी बातें हर एक अजनबी से हों
भूले हम भी जो साड़ी फिकरें
लम्हा लम्हा खुशियाँ बिखरें
इधर उधर और यहाँ वहां जाए वहीँ दिल कहें जहाँ
baby baby baby
कब तक फिरें, हम धड़कने, दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी, शोला जो भड़के भड़कने दो

हे हे चलो ना गाये नए नए गीत
खेल ऐसा क्यूँ ना कोई खेलें जिसमें सब की हो जीत
इन दिनों भूलों तारें
कोई भी देखता नहीं
देखें उनको दीवाने होके कोई कितना भी हमको टोके
खुली हवा हो खुला समां जगे हुए हो सरे अरमान
Baby baby baby
कब तक फिरें, हम धड़कने, दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी, शोला जो भड़के भड़कने दो

हमसे दिल ने कही जो बातें आओ मान ले
जिसपे चलता नहीं है कोई राह वो चलें
थोड़ी आवारगी हो थोड़ी, थोड़ी मदहोशियाँ हो baby
हम हो तुम हो Baby Tell me
कब तक फिरें, हम धड़कने, दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी, शोला जो भड़के भड़कने दो
कब तक फिरें, हम धड़कने, दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी, शोला जो भड़के भड़कने दो
कब तक फिरें, हम धड़कने, दिल जैसे धड़के धड़कने दो
क्यूँ है कोई आग दबी, शोला जो भड़के भड़कने दो

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye