Dil Kho Gaya – Dil

Movie: Dil
Year: 1990
Director: Indra Kumar
Music: Anand-Milind
Lyrics: Sameer
Singers: Udit Narayan, Anuradha Paudwal

Udit
मुझे नींद ना आये, नींद ना आये, नींद ना आये
Anuradha
मुझे चैन ना आये, चैन ना आये, चैन ना आये

Udit
मुझे नींद ना आये हो
मुझे नींद ना आये, मुझे चैन ना आये
कोई जाए ज़रा ढूंड लाये
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया

Anuradha
मुझे नींद ना आये, मुझे चैन ना आये
कोई जाए ज़रा ढूंड लाये
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया

Anuradha
हालत क्या है कैसे तुझे बताऊँ मैं
करवट बदल बदलके रात बिताऊँ मैं
हालत क्या है कैसे तुझे बताऊँ मैं
करवट बदल बदलके रात बिताऊँ मैं

Udit
पूछो ज़रा पूछो क्या हाल है
हाल मेरा बेहाल है
पूछो ज़रा पूछो क्या हाल है
हाल मेरा बेहाल है
कोई समझ ना पाए क्या रोग सताए
कोई जाए ज़रा ढून्द्के लाये
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
Anuradha
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया

Udit
जान से भी प्यारा मुझको मेरा दिल है
उसके बिना एक पल भी जीना मुश्किल है
जान से भी प्यारा मुझको मेरा दिल है
उसके बिना एक पल भी जीना मुश्किल है

Anuradha
तौबा मेरी तौबा क्या दर्द है
दर्द बड़ा बेदर्द है
तौबा मेरी तौबा क्या दर्द है
दर्द बड़ा बेदर्द है
कभी मुझको हसाए कभी मुझको रुलाये
कोई जाए ज़रा ढून्द्के लाये
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया

Udit
मुझे नींद ना आये, नींद ना आये, नींद ना आये
Anuradha
मुझे चैन ना आये, चैन ना आये, चैन ना आये

Udit
मुझे नींद ना आये, मुझे चैन ना आये
कोई जाए ज़रा ढूंड लाये
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया
Anuradha
ना जाने कहाँ दिल खो गया
ना जाने कहाँ दिल खो गया

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye