Dil Ki Kahani Rang Layi Hai – Chaudhvin Ka Chand

Movie: Chaudhvin Ka Chand
Year: 1960
Director: M. Sadiq
Music: Ravi
Lyrics: Shakeel Badayuni
Singers: Asha Bhosle

कभी राज़-ए-मोहब्बत छुप नहीं सकता छुपाने से
ये वो तूफ़ान हैं जो और उभरेगा दबाने से
मेरे सरकार, मेरे सरकार जिस उलज़ं को लेके आये हो दिल में
वो उलज़न जान ली हम ने तुम्हारे सर झुकाने से

दिल की कहानी रंग लाई है
दिल की कहानी रंग लाई है
अल्लाह दुहाई है, अल्लाह दुहाई है
साँसे हैं हलकी हलकी, आँखे हैं छलकी छलकी
साँसे हैं हलकी हलकी, आँखे हैं छलकी छलकी
आज तो जान पे बन आयी है
आज तो जान पे बन आयी है
अल्लाह दुहाई है, अल्लाह दुहाई है

किसी को भी मोहब्बत के ना फंदे में खुदा डाले
किसी को भी मोहब्बत के ना फंदे में खुदा डाले
किसी को भी मोहब्बत के ना फंदे में खुदा डाले
ये जब चाहे बना डाले, ये जब चाहे मिटा डाले
कोई इसका भरोसा है ना कुछ इसका ठिकाना है
कोई इसका, कोई इसका
कोई इसका भरोसा है ना कुछ इसका ठिकाना है
किसी को ज़िंदगी दे दे, किसी का घर जला डाले
क्योंकी वल्ला ये बड़ी हरजाई है
वल्ला ये बड़ी हरजाई है
अल्लाह दुहाई है, अल्लाह दुहाई है
साँसे हैं हलकी हलकी, आँखे हैं छलकी छलकी
साँसे हैं हलकी हलकी, आँखे हैं छलकी छलकी
आज तो जान पे बन आयी है
अल्लाह दुहाई है, अल्लाह दुहाई है

हमेशा ज़िन्दगी से खेलते हैं इश्क के मारे
हमेशा ज़िन्दगी से खेलते हैं इश्क के मारे
हमेशा ज़िन्दगी से खेलते हैं इश्क के मारे
ये अपनी अपनी किस्मत है, कोई जीते कोई हारे
अरे तौबा, ये दस्तूर-ए-मोहब्बत भी क़यामत है
अरे तौबा, अरे तौबा
अरे तोबा, ये दस्तूर-ए-मोहब्बत भी क़यामत है
रहो खामोश तो दिल को जलाए गम के अंगारे
और आहें भरे तो रुसवाई है
आहें भरे तो रुसवाई है
अल्लाह दुहाई है, अल्लाह दुहाई है
साँसे हैं हलकी हलकी, आँखे हैं छलकी छलकी
साँसे हैं हलकी हलकी, आँखे हैं छलकी छलकी
आज तो जान पे बन आयी है
अल्लाह दुहाई है, अल्लाह दुहाई है
दिल की कहानी रंग लाई है

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye