Dil Lena Khel – Zamaane Ko Dikhana Hai

Movie: Zamaane Ko Dikhana Hai
Year: 1981
Director: Nasir Hussain
Music: R.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: R.D. Burman

लैला मजनू, शिरी फरहाद, हीर राँझा
ये नाम है मोहब्बत की आग में जलने वालों के
मगर अफ़सोस, आज की दुनिया में मजनू, फरहाद, राँझा तो है
मगर लैला नहीं, शिरी नहीं, हीर नहीं
लेकिन दोस्तों आशिक फिर भी आशिक है
और वो आज की बेवफा लैला जो उसकी नज़रों के सामने है
एक ही बात कहना चाहता है, बोलिए क्या
आई लव कंचन, आई लव कंचन…

दिल लेना खेल है दिलदार का
ओह भूले से नाम ना लो प्यार का
दिल लेना खेल है दिलदार का
हु भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी रूठा, यार भी रूठा
देखो मुझको दिलवालों हा
खाया है धोखा हो मैंने यार का
दिल लेना खेल है दिलदार का
हु भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी रूठा, यार भी रूठा
देखो मुझको दिलवालों हा
खाया है धोखा हो मैंने यार का

वादों पे इनके ना जाना, बातों में इनकी ना आना
अरे वादों पे इनके ना जाना, बातों में इनकी ना आना
अरे इनकी मीठी बातें, ये मतवाली आँखें
ज़हर है प्यार का
दिल लेना खेल है दिलदार का
हु भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी रूठा, यार भी रूठा
देखो मुझको दिलवालों हा
खाया है धोखा हो मैंने यार का

इनपे जवानी लुटा दो, या जिंदगानी लुटा दो
अरे इनपे जवानी लुटा दो, या जिंदगानी लुटा दो
अरे कुछ भी कर दीवाने रहेंगे ये अनजाने
रोना है बेकार का
हु दिल लेना खेल है दिलदार का
हु भूले से नाम ना लो प्यार का
दिल लेना खेल है दिलदार का
हु भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी रूठा, यार भी रूठा
देखो मुझको दिलवालों हा
खाया है धोखा हो मैंने यार का

दिल लेना खेल है दिलदार का
हु भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी रूठा, यार भी रूठा
देखो मुझको दिलवालों हा
खाया है धोखा हो मैंने यार का

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye