डिस्को डिस्को - Disco Disco (Benny Dayal, Shirley Setia, A Gentleman)

Movie/Album: अ जेन्टलमैन (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: बेनी दयाल, शर्ली सेठिया

कुड़ी ऐसी फैन्सी नचदी तूफ़ान सी
हर एक ठुमका आज़माए
बजदी अलार्म सी, दो पल ना शांति
क्लब की जगा दे आतमाएँ
आजा वे हिला देंगे हम आज अँगना
तेरे नाल करके बीट ड्रॉप नचना
दिल डिस्को डिस्को बोले सारी रात सजना
दिल डिस्को डिस्को बोले...
आजा वे हिला देंगे हम आज अँगना
दिल डिस्को डिस्को बोले...

मूव एन रोल नो कंट्रोल, कर ले फ्लोर अपना
रुके ना ये फ्लो
तुम क्या हो जी कम एन्ड शो, दिल में क्यूँ कुछ रखना
चल आज कर ले साथ धिनतक धिनतक धिन्ना
ये पैशन, ये फ़ैशन, जमा दूँ इम्प्रेशन
जो खुल के मैं कर लूँ, आज डांस डांस डांस डांस
सबको हिला दे पाये कोई बचना
नचले हवा में करे फ्लोर टच ना
दिल डिस्को डिस्को...

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye