Ek Sanam Chahiye – Aashiqui
Movie: Aashiqui
Year: 1990
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
जाम की ज़रुरत है जैसे
जाम की ज़रुरत है जैसे बेखुदी क लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है
वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है
आइना झूठा है सची तसवीरें हैं
जहाँ दर्द है वहीँ गीत है
जहाँ प्यास है वहीँ मीत है
कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है
साज़ की ज़रुरत है जैसे
साज़ की ज़रुरत है जैसे मौसिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
बीना हमराही के ज़िन्दगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई राह्गुजार
तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ ढूंढूं मैं ऐसी नज़र
चाँद की ज़रुरत है जैसे
चाँद की ज़रुरत है जैसे चांदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
आशिकी के लिए, आशिकी के लिए, आशिकी के लिए
Year: 1990
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
जाम की ज़रुरत है जैसे
जाम की ज़रुरत है जैसे बेखुदी क लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है
वक़्त के हाथों में सबकी की तकदीरें है
आइना झूठा है सची तसवीरें हैं
जहाँ दर्द है वहीँ गीत है
जहाँ प्यास है वहीँ मीत है
कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है
साज़ की ज़रुरत है जैसे
साज़ की ज़रुरत है जैसे मौसिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
बीना हमराही के ज़िन्दगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई राह्गुजार
तनहा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ ढूंढूं मैं ऐसी नज़र
चाँद की ज़रुरत है जैसे
चाँद की ज़रुरत है जैसे चांदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
साँसों की ज़रुरत है जैसे
साँसों की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
आशिकी के लिए, आशिकी के लिए, आशिकी के लिए
Comments
Post a Comment