Wednesday, March 7, 2018

आज़ादी / बोस - The Forgotten Hero (2005)

जागे हैं अब सारे

लोग तेरे देख वतन

गूंजे है नारों से

अब ये ज़मीन और ये गगन

कल तक मैं तन्हाँ था

सूने थे सब रस्ते

कल तक मैं तन्हाँ था

पर अब हैं साथ मेरे

लाखों दिलों की धड़कन


देख वतन

आज़ादी पाएंगे

आज़ादी लायेंगे

आज़ादी छाएगी

आज़ादी आएगी


जागे हैं अब सारे

लोग तेरे देख वतन

गूंजे है नारों से

अब ये ज़मीन और ये गगन

कल तक मैं तन्हाँ था

सुने थे सब रस्ते

कल तक मैं तन्हाँ था

पर अब हैं साथ मेरे

लाखों दिलों की धड़कन


देख वतन

हम चाहे आज़ादी

हम मांगे आज़ादी

आज़ादी छाएगी

आज़ादी आएगी

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...