Saturday, March 10, 2018

Gali Mein Aaj Chand Nikla – Zakhm

Movie: Zakhm
Year: 1998
Director: Mahesh Bhatt
Music: M. M. Kreem
Lyrics:
Singers: Alka Yagnik

तुम आये तो आया मुझे याद गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
तुम आये तो आया मुझे याद गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
तुम आये तो आया मुझे याद गली में आज चाँद निकला

ये नैना बिन काजल तरसे
बाराह महीने बादल बरसे
सुनी रब्ब ने मेरी फरियाद
सुनी रब्ब ने मेरी फरियाद गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
तुम आये तो आया मुझे याद गली में आज चाँद निकला

आज की रात जो मैं सो जाती
खुलती आँख सुबह हो जाती
मैं तो हो जाती बस बर्बाद
मैं तो हो जाती बस बर्बाद गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चाँद निकला

मैंने तुमको आते देखा
अपनी जान को जाते देखा
जाने फिर क्या हुआ नहीं याद
जाने फिर क्या हुआ नहीं याद गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चाँद निकला

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...