Saturday, March 10, 2018

Ghagra – Yeh Jawaani Hai Deewani

Movie: Yeh Jawaani Hai Deewani
Year: 2013
Director: Ayan Mukerji
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Singers: Rekha Bharadwaj, Vishal Dadlani

साहेबान, कदरदान, मेहरबान
दिल थाम के बैठिये क्यूँ की अब आपके सामने तशरीफ़ ला रही हैं
आगरा की अज़ीम फ़नकारा
मल्लिका-ए-हुस्न, नूर-ए-नज़र
मोहतरमा मोहिनी

लडको ओ रे लड़के कहाँ से आया है रे तू
प्यारा है शक़ल से
अकल का मारा है रे तू
लडको ओ रे लड़के कहाँ से आया है रे तू
प्यारा है शक़ल से
अकल का मारा है रे तू

हाँ जल गयी, हाँ जल गयी
मेरी बातों से तू जल गयी
हाँ खल गयी, तुझे खल गयी
मेरी बेपरवाही खल गयी
मोहतरमा तू कीस खेत की मूली है ज़रा बता

TV पे ब्रेकिंग न्यूज़ हाय रे मेरा घगरा हाय
बगदाद से लेके दिल्ली वाया आगरा
TV पे ब्रेकिंग न्यूज़ हाय रे मेरा घगरा हाय
बगदाद से लेके दिल्ली वाया आगरा

घगरा घगरा तेरा घगरा घगरा
तेरा घगरा घगरा वाया आगरा
घगरा घगरा तेरा घगरा घगरा
तेरा घगरा घगरा वाया आगरा
घगरा घगरा
घगरा घगरा

मैं हवा – तो उड़ जा
घटा – तो मुड जा
कली – कहाँ की
अदा – हट अभी

बड़ा बेशरम है तू तो लुक्खा है बड़ा
ये कमर – छुपा ले
नज़र – घुमा ले
पता – मैं पूछूँ
उमर – तू जाने
देखो बेरुखी पे कैसे अटका है पड़ा

हाँ ढल गयी रे ढल गयी
तू शाम की तराह ढल गयी
हाँ खल गयी तुझे खल गयी
मेरी बेपरवाही खल गयी
मोहतरमा तू कीस खेत की मूली है ज़रा बता
बेमतलब की
बेमतलब की बकवास तेरा घगरा
बगदाद हो या हो दिल्ली वाया आगरा

TV पे ब्रेकिंग न्यूज़ हाय रे मेरा घगरा हाय
बगदाद से लेके दिल्ली वाया आगरा
TV पे ब्रेकिंग न्यूज़ हाय रे मेरा घगरा हाय
बगदाद से लेके दिल्ली वाया आगरा

हाय रे मेरा घगरा
मेरा घगरा, घगरा आ आ…
हाय रे मेरा घगरा आ…
घगरा मेरा… मेरा मेरा…

(क्या बात है भाइ…)

मैं नशा – उतर जा
खता – सुधर जा
इतर – मैं सूंघु
ग़ज़ल – मैं गाऊं
ऐसे बन रहा है जैसे कोई टोपे है

मैं मज़ा – मैं चाहूं
सजा – मैं काटूं
रज़ा – मैं पूछूं
जुआ – क्यूँ खेलूँ
होपलेस है तू फिर भी थोड़ी होप है

हाँ टल गयी, हाँ टल गयी
आफत की तरह टल गयी
हाँ खल गयी, तुझे खल गयी
मेरी बेपरवाही खल गयी
मोहतरमा तू कीस खेत की मूली है ज़रा बता

उडती फिरती अफवाह तेरा घगरा
बगदाद हो या दिल्ली वाया आगरा

TV पे ब्रेकिंग न्यूज़ हाय रे मेरा घगरा हाय
बगदाद से लेके दिल्ली वाया आगरा

घगरा घगरा तेरा घगरा घगरा
तेरा घगरा घगरा वाया आगरा
घगरा घगरा तेरा घगरा घगरा
तेरा घगरा घगरा वाया आगरा
घगरा घगरा
घगरा घगरा

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...