Saturday, March 10, 2018

Gori Gori – Main Hoon Na

Movie: Main Hoon Na
Year: 2004
Director: Farah Khan
Music: Anu Malik
Lyrics: Javed Akhtar
Singers: Anu Malik, Shreya Ghoshal, Sunidhi Chauhan, K.K.


Male
Everybody get down! This party’s going to town!
रम बाबा लूला, बम बम बू, there’s only one thing to do

Male
Baby baby let’ s rock!
I said all night long till twelve o’ clock yeah!

Anu
गोरी गोरी, गोरी गोरी, गोरी गोरी
कभी कभी, कहीं कहीं, चोरी चोरी
गोरी गोरी, गोरी गोरी, गोरी गोरी
कभी कभी, कहीं कहीं, चोरी चोरी

Anu & K.K.
छुप छुप के तुम मिला करो
प्यारी प्यारी बातें वातें किया करो
पर यूँ ना मिलना किसीसे कभी हमारे सिवा

Sunidhi
गोरे गोरे, गोरे गोर, गोरे गोरे
भोले भोले, नए नए, कोरे कोरे

Shreya
देखो देखो हम दोनों मीत है
सुनो सुनो दिल की जो प्रीत है

Sunidhi & Shreya
पर सुन ना पाए इन्हें ना कोई हमारे सिवा

Anu & K.K.
गोरी गोरी, गोरी गोरी, गोरी गोरी
कभी कभी, कहीं कहीं, चोरी चोरी
गोरी गोरी, गोरी गोरी, गोरी गोरी
कभी कभी, कहीं कहीं, चोरी चोरी

Sunidhi & Shreya
गोरे गोरे, गोरे गोर, गोरे गोरे
भोले भोले, नए नए, कोरे कोरे

Male
रम बाबा लूला, बम बम बू
Got a tutti frutti so rooli aa!

Chorus
तू रु रु रु तू रु रु रु तू तू तू तू
तू रु रु रु तू रु रु रु तू तू तू तू

K.K.
जो तुम हो आ गए, तो सपने छ गए
जो तुम हो मेहरबान, तो रुत है जवान

Shreya
जो हम है मिल गये, तो गुल है खिल गये
जो हम तुम है यहाँ, तो मेहेका समां

Anu
भीगी भीगी, धीमी धीमी, है हवा
खोयी खोयी, सोयी सोयी, है फिज़ा

Sunidhi
धीरे धीरे, हमें ये क्या, हो गया
होल्ले होल्ले होश ही खो गया

Anu & K.K.
अब ना रहें तुम्हे याद कोई भी हमारे सिवा
गोरी गोरी, गोरी गोरी, गोरी गोरी
कभी कभी, कहीं कहीं, चोरी चोरी

Sunidhi & Shreya
गोरे गोरे, गोरे गोर, गोरे गोरे
भोले भोले, नए नए, कोरे कोरे

Male
Everybody get down! This party’s going to town!
Let’s rock, let’s shock!
I got to beat together till one o’ clock yeah!

Chorus
तू रु रु रु तू रु रु रु तू तू तू तू
तू रु रु रु तू रु रु रु तू तू तू तू

Anu
जो है ये दूरियां, तो है बेताबियाँ
जो पास आओ यहाँ, तो हाज़िर हैं जान

Sunidhi
जो तुम बेताब हो, तो तुम अब ये सुनो
जो तुम इस दिल में हो, तो दूरी कहाँ

Anu
ज़रा ज़रा, झुकी झुकी, सी नज़र
K.K.
अभी अभी, थोड़ी थोड़ी, थी इधर

Shreya
मीठी मीठी, बातें कहाँ, तो कहो
Sunidhi
पोरे पोरे लेकिन अभी तुम रहो

Sunidhi & Shreya
कुछ दिन काटों और ज़िन्दगी हमारे सिवा

Anu & K.K.
गोरी गोरी, गोरी गोरी, गोरी गोरी
कभी कभी, कहीं कहीं, चोरी चोरी
छुप छुप के तुम मिला करो
प्यारी प्यारी बातें वातें किया करो
पर यूँ ना मिलना किसीसे कभी हमारे सिवा

Sunidhi & Shreya
गोरे गोरे, गोरे गोर, गोरे गोरे
भोले भोले, नए नए, कोरे कोरे
देखो देखो हम दोनों मीत है
सुनो सुनो दिल की जो प्रीत है
पर सुन ना पाए इन्हें ना कोई हमारे सिवा

Anu & K.K.
गोरी गोरी, गोरी गोरी, गोरी गोरी
कभी कभी, कहीं कहीं, चोरी चोरी

Sunidhi & Shreya:
गोरे गोरे, गोरे गोर, गोरे गोरे
भोले भोले, नए नए, कोरे कोरे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...