Saturday, March 10, 2018

Gum Hai Kisike Pyar Mein – Raampur Ka Lakshman

Movie: Raampur Ka Lakshman
Year: 1972
Director: Manmohan Desai
Music: R.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar

Kishore
हम्म हम हम हम्म हम्म हम्म
Lata
हाँ, क्या कहा?
Kishore
घूम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम
पर तुम्हे लिख नहीं पाऊँ मैं उसका नाम
हाय राम, हाय राम
कुछ लिखा?
Lata
हाँ
Kishore
क्या लिखा?


Lata
हो घूम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम
पर तुम्हे लिख नहीं पाऊँ मैं उसका नाम
हाय राम, हाय राम
अच्छा, आगे क्या लिखूं?
Kishore
आगे?
Kishore
सोचा है एक दिन मैं उसे मिलके
केह डालूं अपने सब हाल दिन के
और करदूं जीवन उसके हवाले
फिर छोड़ दे चाहे अपना बना ले
मैं तो उसका रे हुआ दीवाना
अब तो जैसा भी मेरा हो अंजाम
हो घूम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम
पर तुम्हे लिख नहीं पाऊँ मैं उसका नाम
हाय राम, हाय राम
लिख लिया?
Lata
हाँ
Kishore
ज़रा पढ़के तो सुनाओ ना
Lata
चाहा है तुमने जिस बावरी को
वो भी सजनवा चाहे तुम्ही को
नैना उठाए तो प्यार समझो
पलकें झुका दे तो इकरार समझो

रखती है कबसे छुपा छुपा के
Kishore
क्या?
Lata
अपने होटों में पिया तेरा नाम
हो घूम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम
पर तुम्हे लिख नहीं पाऊँ मैं उसका नाम
Kishore
हो घूम है किसी के प्यार में
Lata
दिल सुबह शाम
Kishore
पर तुम्हे लिख नहीं पाऊँ
Lata
मैं उसका नाम
Both
हाय राम, हाय राम

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...