Hairat – Anjaana Anjaani
Movie: Anjaana Anjaani
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Lucky Ali
धीमी धीमी चलने लगी हैं अब हवाएं
धीमी धीमी खुलने लगी हैं आज रहें
रंगने लगे हैं मंजिल को जाने के राह सारे
जैसे आसमान के छींटे पड़े हों बनके सितारे
धीमी धीमी रौशनी सी
बह रही हैं इन हवाओं में यहाँ
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
शाम थी, कोई जो नूर आ गया यहाँ
हो गयी हैं सुबह
रात का नाम-ओ-निशाँ तक नहीं कहीं
है सहर हर जगह
खोई खोई ख्वाबों में
छुपी छुपी ख्वैशें
नरम से रेट पे गीली गीली बारिशें
लिपटा हूँ राहों में, राहों की बाहों में
है अब मेरी जगह
कल पे छ गया धुआं
ये जो पल नया हुआ
हो गयी शुरू नयी दास्तान
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
धीमी धीमी चलने लगी हैं अब हवाएं
धीमी धीमी खुलने लगी हैं आज रहें
रंगने लगे हैं मंजिल को जाने के राह सारे
जैसे आसमान के छींटे पड़े हों बनके सितारे
धीमी धीमी रौशनी सी
बह रही हैं इन हवाओं में यहाँ
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
Year: 2010
Director: Siddharth Anand
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Lucky Ali
धीमी धीमी चलने लगी हैं अब हवाएं
धीमी धीमी खुलने लगी हैं आज रहें
रंगने लगे हैं मंजिल को जाने के राह सारे
जैसे आसमान के छींटे पड़े हों बनके सितारे
धीमी धीमी रौशनी सी
बह रही हैं इन हवाओं में यहाँ
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
शाम थी, कोई जो नूर आ गया यहाँ
हो गयी हैं सुबह
रात का नाम-ओ-निशाँ तक नहीं कहीं
है सहर हर जगह
खोई खोई ख्वाबों में
छुपी छुपी ख्वैशें
नरम से रेट पे गीली गीली बारिशें
लिपटा हूँ राहों में, राहों की बाहों में
है अब मेरी जगह
कल पे छ गया धुआं
ये जो पल नया हुआ
हो गयी शुरू नयी दास्तान
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
धीमी धीमी चलने लगी हैं अब हवाएं
धीमी धीमी खुलने लगी हैं आज रहें
रंगने लगे हैं मंजिल को जाने के राह सारे
जैसे आसमान के छींटे पड़े हों बनके सितारे
धीमी धीमी रौशनी सी
बह रही हैं इन हवाओं में यहाँ
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
हैरत हैरत हैरत है
तू है तो हर एक लम्हा ख़ूबसूरत है
Comments
Post a Comment