Tuesday, March 6, 2018

हवा हवा - Hawa Hawa (Mika Singh, Prakriti Kakar, Mubarakan)

Movie/Album: मुबारकां (2017)
Music By: गौरव-रौशिन
Lyrics By: कुमार
Performed By: मिका सिंह, प्रकृति कक्कड़

हो मैं हूँ तेरा किंग ओए, ले के आया रिंग ओए
बण जा नी आज मेरी क्वीन तू
करां प्रपोज़ ओए, तरीफ़ां रोज़ ओए
की दस्सा हाउ मच हसीन तू
जाओ लफंगे ना इश्क में ले पंगे
फीलिंग तू दिल में दबा ले
हवा हवा, ऐ हवा मुझको उड़ा ले
आजा आजा, तू मेरे दिल को चुरा ले
इश्क वाले कार्ड पे, नाम मेरा लिखा ले
बीच में ही फँसी है, बात आगे बढ़ा ले
बाॅयफ्रेंड बना ले
किसी और को पटा ले
बाॅयफ्रेंड बना ले
नज़रें तू हटा ले
मुझको फँसा ले
किसी और को पटा ले
बाॅयफ्रेंड बना ले
नज़रें तू हटा ले

मैं हूँ तेरा, तू है मेरी
मैं हूँ तेरा, तू है मेरी, बात फिक्स है
हाथ में तेरे ये मेरा हाथ फिक्स है
आँख ना मिला तू चाहे मेरी आँख से
ख्वाब में ही तेरे मेरा ख्वाब फिक्स है
ख्यालों में भटके, क्यूँ मुझ पे ही अटके
कहीं और दिल तू लगा ले
ऐ हवा हवा...

अँखियाँ ने वेखे मेरी तेरे हीं तां ड्रीम नी
तैनू मैं पटाऊँ लई लांदा फिरा स्कीम नी
तू ही लगे सोणी तैनू मारी जावां लाइन मैं
तू जो पूछे हाल मेरा होई जावां फाईन मैं
इश्क गुढ़ नालो मिठ्ठा कर ले तू टेस्ट नी
सिंगल सिंगल तेरी जवानी होई जांदी वेस्ट नी
मैं हा तेरा राजा बेबी, क्यूँ नी करदी अंडरस्टैंड
तू ये मैनूं येस करें तां, लेके आवां वेडिंग बैन्ड
जाओ लफंगे ,ना इश्क में ले पंगे
फीलिंग तू दिल में दबा ले
ऐ हवा हवा...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...