Haye Dil Ki Baazi Laga – One 2 Ka 4

Movie: One 2 Ka 4
Year: 2001
Director: Shashilal Nair
Music: A.R. Rahman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Udit Narayan, Sukhwinder Singh , Kavita Paudwal

Alka
हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा
हम से आँखें मिला मेरे यार रे, मेरे यार रे
हाय हाय हाय हाय प्यार की है उम्र
तू है क्यूँ बेखबर सुन यार रे सुन यार रे
रुक पिया, रुक पिया, रुक पिया, रुक पिया, पिया पिया
चला कहाँ लेके जिया लेके मेरा जिया जिया
हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा
हम से आँखें मिला मेरे यार रे, मेरे यार रे

Sonu
दीवाना मैं नहीं दिल का सौदा हो तुझसे ये मुश्किल है
किसीको भी दे दूँ दिल ये खिलौना नहीं आखिर ये दिल है
Alka
तौबा तौबा, तौबा तौबा मुझको ही समझे हो गैर पिया
तौबा तौबा मुझको ही समझे हो गैर पिया
तेरे लिए मैं ले लूं दुनिया से बैर पिया
हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा
हम से आँखें मिला मेरे यार रे, मेरे यार रे

Sonu
तुझसे भी बढ़के हसीं और भी है जहाँ में दीवानी सुन
Alka
मर जाऊं मिट जाऊं तेरे सदके करून जिंदगानी सुन
Sonu
ओ ओ दो दिन है जीवन के किसी के भी संग होले
Alka
आ दिल की है मजबूरी तुझपे ही डोले पिया
हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा
हम से आँखें मिला मेरे यार रे, मेरे यार रे
हाय हाय हाय हाय प्यार की है उम्र क्या
तू है क्यूँ बेखबर सुन यार रे सुन यार रे
सुन यार रे सुन यार रे

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye