Hazaar Raahein Mud Ke – Thodisi Bewafaii

Movie: Thodisi Bewafaii
Year: 1980
Director: Esmayeel Shroff
Music: Khayyam
Lyrics: Gulzar
Singers: Kishore Kumar, Lata Mangeshkar

Kishore
हज़ार राहें मुडके देखीं
कहीं से कोई सदा ना आयी
Lata
बड़ी वफ़ा से निभायी तुमने
हमारी थोड़ी सी बेवफाई

Kishore
जहाँ से तुम मोड़ मुड गए थे
जहाँ से तुम मोड़ मुड गए थे
ये मोड़ अब ही वहीँ पड़े हैं
Lata
हम अपने पैरों में जाने कितने
हम अपने पैरों में जाने कितने
भंवर लपेटे हुए खड़े हैं
बड़ी वफ़ा से निभायी तुमने
हमारी थोड़ी सी बेवफाई

Kishore
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता
हमारी हालत तुम्हारी होती
Lata
जो रात हमें गुज़ारी मर के
जो रात हमें गुज़ारी मर के
वो रात तुमने गुज़ारी होती
बड़ी वफ़ा से निभायी तुमने
हमारी थोड़ी सी बेवफाई

Kishore
तुम्हे ये ज़िद थी के हम बुलाते
हमें ये उमीद वो पुकारें
Lata
है नाम होठों पे अब भी लेकिन
आवाज़ में पड़ गयी दरारें

Kishore
हज़ार राहें मुड के देखीं
कहीं से कोई सदा ना आयी
Lata
बड़ी वफ़ा से निभायी तुमने
हमारी थोड़ी सी बेवफाई
हमारी थोड़ी सी बेवफाई

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye